Driving Licence Check करने वाला Apps Download

Driving Licence Check करने वाला Apps Download

 

Driving Licence Check करने वाला Apps Download

Driving Licence Check Karne Wala Apps Download. यदि आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फॉर्म भरा था. या RTO में फॉर्म भरे थे. या Car, Bike Motercycle के लिए लाइसेंस बनाया हो. तब हमें शुरू में लर्निंग लाइसेंस(Learning Licence) मिलता हैं. लेकिन DL(Driving Licence) का Status चेक करना चाहते हैं. या लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड करना चाहते हैं. तो ऑनलाइन यह सब पता कर सकते हैं.

ऑनलाइन Driving licence का पता करना आसान हैं. लेकिन इसका थोडा जानकारी पता होना जरुरी हैं.

जिन लोगों के पास वाहन होता है. उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस की कीमत पता होती है। ड्राइविंग लाइसेंस हर प्रकार के वाहन को चलाने के लिए जरूरी होता है। कई बार बाइक या कोई दुसरे वाहन चलाते समय हमारे पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होता है. या हम उसे कहीं भूल जाते है. ऐसे वक्त में ओनलाईन पोर्टल ही हमारी मदद कर सकता है।

Online Driving Licence कैसे चेक करें?

ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना आज के समय में बहुत ही आसान है। ऑनलाइन प्रक्रिया होने की वजह से आप कुछ ही सेकंड्स में अपने मोबाइल पर अपना ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर सकते है। ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए निचे कुछ जरुरी स्टेप्स बताये गए है. जिनसे आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस देख सकते है।

अपने कंप्यूटर या मोबाइल में driving licence चेक करने के लिए भारत सरकार की परिवहन वेबसाइट Parivahan.gov.in सर्च करे।

साईट को ओपन करे और Online Services के ऑप्शन पर क्लिक करे।Driving Licence Check Status Online Service Hindi  By Parivahan





Online Services के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Know Your Licence Details का आप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके अगला पेज ओपन होगा।

इस नए पेज पर आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस से जुडी जानकारियो को भरना होगा। इस फॉर्म में आपको Driving Licence No, Date Of Birth और Verification Code को भरना है।

Driving Licence Number Date  of birth Status Check kaise kare by Parivahan

फॉर्म में ड्राइविंग लाइसेंस से जुडी सभी जानकारियो को भरने के बाद आप Check Status पर क्लिक करे. जिसके बाद अगला पेज ओपन होगा।

इस पेज के ओपन होते ही आपको Driving License Details , Class Of Vehicle Details  और Driving License Validity जैसी Driving Licence से जुडी सभी जानकारी दिख जाएगी।

DL Status Details Information Online in Hindi by Parivahan

आप डायरेक्ट अपने मोबाइल से भी ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर सकते है। अगर आप किसी app से ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना चाहते हैं तो लाइसेंस डाउनलोड करने वाली इन ड्राइविंग लाइसेंस चेकर एप को डाउनलोड करें|

Driving Licence चेक करने वाला Apps Download

अपने मोबाइल फ़ोन में ऐप्प की मदद से driving License चेक करना चाहते हैं. तो वो भी हम कर सकते हैं. सिर्फ अपने मोबाइल में ऐप्प को इनस्टॉल करना होगा. फिर उसमे अपना लाइसेंस की डिटेल्स डालना होगा.

चलिए देखते हैं- कौन कौनसे ऐप्प हैं. जो Driving License Check करने वाला Apps हैं. जो आपको पसंद आये. उससे डाउनलोड करें और इनस्टॉल करें-

mParivahan App

यह एंड्राइड एप्लीकेशन एक सरकारी एप्लीकेशन है। यह app आपको वाहन की RC और लाइसेंस सहित ढेरों फीचर देती है। इस App को आप आसानी से Google Play Store में ”mParivahan” सर्च करने के बाद ढूंढ सकते हैं।

इस mParivahan app पर आप लर्निंग लाइसेंस भी बना सकते हैं और अपनी गाड़ी से सम्बंन्धित सारे कागज़ातों को डिजिटली इस App में सेव कर सकते हैं। जिससे आप आवश्यकता पड़ने पर इस एक App को खोलकर ही सारे डाक्यूमेंट्स दिखा सकते है।

mParivahan App को इंस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल से इस पर रजिस्ट्रेशन कीजिये और बाद में इसके सारे फीचर्स का आनंद उठाइये।

इस एप्लीकेशन के फीचर्स में मुख्य है –

  • Owner Name देखना
  • Registration date देखना
  • Registering Authority चेक करना
  • Make Model चेक करना
  • Vehicle class देखना
  • Vehicle की Age देखना
  • Fuel Type चेक करना
  • Fitness Validity पता करना
  • Insurance Validity चेक करना

RTO Driving licence Detail Hindi

यह भी ड्राइविंग लाइसेंस देखने का ऐप्प हैं. इसमें भी आप लाइसेंस की डिटेल्स देख सकते हैं. आप चाहे तो Licence Status पता कर सकते हैं. साथ ही Learning Licence का फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं. उन्हें प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

इस पर दी जाने वाली सुविधाएं बहुत अच्छा हैं। बढिया इंटरफ़ेस की यह App बहुत ही सुन्दर लगती है. साथ ही साथ जरूरत के समय काफी उपयोगी भी हैं.

आप इस App को डाउनलोड करके सभी फीचर्स का उपयोग में ले सकते हैं. जिनमे से मुख्य निचे दी गयी हैं-

  • Status of driving license (Active/Inactive चेक करना)
  • Check Driving license Details देखना
  • RC Details निकालना
  • driving license के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना
  • RTO Exam
  • Bike, Car के Owner(मालिक) की इनफार्मेशन निकालना
  • Driving licence Download करना

इस तरह आप दी गयी इन Apps को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद अनचाहे चालान से तो बच ही सकते हैं, साथ ही साथ इनके अन्य फीचर्स के इस्तेमाल से दूसरी गाड़ियों के मालिकों का पता भी लगा सकते हैं।



 
जमीन(खेत) नापने वाला Apps Download करें (जमीन नापना)

जमीन(खेत) नापने वाला Apps Download करें (जमीन नापना)

 

जमीन(खेत) नापने वाला Apps Download करें (जमीन नापना)

Jameen Khet Napne Wala Apps Download करें. हर कोई अपने खेत, Area, Jamin नापने के लिए फीता की जरूरत होती हैं. कभी-कभी जमीन बहुत बड़ा होता हैं. या हम उस जगह पर नहीं पहुच पाते हैं.

अपने मोबाइल फ़ोन से Google Maps से उस लोकेशन को नाप सकते हैं. या उस जगह को Google Maps से ढूंड कर भी जमीन नाप सकते हैं. उसके लिए आपको थोडा मोबाइल चलाना आना जरुरी हैं.

या उस मोबाइल ऐप्प से कैमरा खोलकर भी जमीन नाप सकते हैं. ऐप्प को बस अपने फ़ोन में डाउनलोड करना हैं. और उस ऐप्प से किसी भी जमीन को बिना फीता से नाप सकते हैं. उससे Area Map Calculator भी कह सकते हैं.

आपके पास Android फ़ोन होना जरुरी हैं. बस काम आसान बन जायेगा. निचे कुछ अच्छे-अच्छे जमीन नापने का एप्प्स के बारे में बताया गया हैं. जो ऐप्प आपको अच्छा लगे. उसके निचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करें

जमीन नापने वाला Apps Download करें

Jameen Khet Napne wala Apps Download

आपका कभी कोई ओजार खो जाए. तो आप उसके बिना कैसे काम करेगे? ठीक उसी तरह आपका ज़मीन नापने का मीटर खो जाए तो? यदि आप इस समस्या का समाधान चाहते है. तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। हम आपके लिए ज़मीन कैलकुलेट करने वाले ऐप की सूची लेकर आये हैं।

आज के समय में चीजो का खोना या भूल जाना कोई नयी बात नही है। आज के लोगो की दिनचर्या और काम इतना अस्त-व्यस्त है. कि हम अक्सर बहुत सी चीजों को भूल जाते है. और फिर जब हमे उस सामान की जरुरत होती है. वो सामान हमारे पास नही होता है। क्या कभी आपने उसका परिणाम सोचा हैं ? हमारे समय और धन का नुकसान होता और हम अपनी ज़िन्दगी मे पीछे होते चले जाते है

लेकिन अब ऐसा नही होगा. हम आपके लिए ज़मीन कैलकुलेटर ऐप की सूची लाये है. जो आपके सारे काम आसान कर देगी। इन ज़मीन कैलकुलेट करने वाले ऐप से आप अपने काम और सरल बना सकते हैं। आप अगर अपना जमीन नापने का मीटर भूल जाए. तो आप इन ऐप का उपयोग कर सकते हो. और अपना काम कर सकते हो।

इन ज़मीन कैलकुलेटर ऐप का उपयोग करना बहुत ही सरल है। आप अपने स्मार्ट फ़ोन की सहायता से इन ऐप का उपयोग कर सकते है. और इन्हें गूगल प्ले स्टोर मे जाकर इन ऐप को इनस्टॉल कर सकते है। आपकी सहायता के लिए हमने टॉप 5 ज़मीन कैलकुलेटर ऐप की सूची तैयार की है।

1. GPS Fields Area Measure

फील्ड एरिया measure ऐप एक स्मार्ट ऐप है और इसका उपयोग बहुत ही आसन है। इसे बच्चे से लेकर बूढ़े, सब चला सकते हैं। जैसा की आप इस ऐप के नाम से ही समझ सकते हैं. कि ये ऐप GPS डाटा का उपयोग करके एक दुरी या एक एरिया  नापता है।

इस ऐप का उपयोग करने के लिए आपको बस अपने एरिया की शुरुआती और समाप्ति बिन्दुओ का चयन करना होता है। अपने एरिया के माप पर क्लिक करे और ये आपकी ज़मीन नाप देगा यदि आप किसान ,वास्तुकार, डेवलपर है तो ये ऐप आपके लिए सर्वश्रेष्ठ ऐप में से एक है।

2. Area Calculator for Land

यह एक एरिया कैलकुलेटर एप है जिसमे आप मैप्स की मदद से अपनी जमीन नाप सकते है। इस एप में आप अपनी वांछित जगह खोज कर उसे इस एप से कुछ ही सेकंड्स में नाप सकते है।

इस एप से अपनी जमीन नापने के लिए एक पॉइंट को सेलेक्ट करे जिसके बाद आपको दूसरा पॉइंट सेलेक्ट करना होता है जिसके बाद यह एप आपकी भूमि की नपाई कर सकते है। यह एप तेज, विश्वसनीय और सटीक है। रियलटाइम ट्रैकिंग और परिक्रमा करते समय भी आप इस एप गणना कर सकते है।

. Land कैलकुलेटर

लैंड कैलकुलेटर ऐप किसान, इंजिनियर, GIS स्टूडेंट्स, फील्ड वर्कर्स और पेशेवर लोगो के लिए काफी उपयोगी हैं. ये ऐप स्वाभाविक रूप से एंड्राइड डिवाइस के लिए डिजाईन की गयी हैं. जो कि area की लम्बाई और चौड़ाई नापना बहुत आसान कर देता हैं.

इसी के साथ-साथ इस ऐप की मदद से आप मेप और area भी कैलकुलेट कर सकते हैं. इस ऐप में आपको 3 features मिलेंगे. वाल्किंग सर्वे, मेप टूल्स और एंटर coordinates. आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी फीचर चुन सकते हैं

खेत नापने वाला App Download (Area Field Map Calculator)

4. Jamin Napna- Map Area Calculator

यह एक बहुत ही अच्छा मोबाइल से जमीन नापने वाला एप है. जिसमे आप किसी भी तरह की जमीन को बहुत ही आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल से नाप सकते है. पहले आपको जमीन नापने के लिए बहुत से उपकरण की जरूरत होती थी.

और आपको जमीन नापने के लिए जमीन तक भी जाना पड़ता था. परन्तु इस App की जरिये आप अपने जगह बेठे बेठे ही अपने मोबाइल से जमीन नाप सकते है.

Map Area Calculator एप से जमीन नापने के लिए आपको इस एप में अपनी जमीन खोजकर उसे कुछ पॉइंट के जरिये सेलेक्ट करना होता है. जिसके बाद यह एप आपको area calculate करके बता देती है.

इस एप के लिए आपके मोबाइल में इन्टरनेट की सेवा का होना जरुरी है. area calculate करने के बाद आप उसे social media पर भी शेयर कर सकते है.

5. Area Calculator

यह ऐप जो नक्शा क्षेत्र कैलक्यूलेटर के भी नाम से जानी जाती हैं। किसी भी क्षेत्र या दुरी को कुछ सेकण्ड में माप देती हैं। इसका उपयोग करना भी बहुत सरल हैं. केवल आपको अपनी इछुक नक़्शे पर सटीक बिंदु लगाने की आवश्यकता पड़ेगी.

इसके बाद ये आपके क्षेत्र की गिनती खुद ब खुद कर देगा। इसी की साथ आप अपने मापे हुए क्षेत्र और दुरी को सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।

नक्शा क्षेत्र कैलक्यूलेटर ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। इस ऐप को आप कुछ मिनट में डाउनलोड कर सकते हैं।

Theme(Template) कैसे Upload करे [Blogger Website में]

Theme(Template) कैसे Upload करे [Blogger Website में]

 

Theme(Template) कैसे Upload करे [Blogger Website में]

Theme Template कैसे Upload करे Blogger Website में?  Blogger में Website बनाने के बाद इसका Template Change करना जरुरी होता है. जो हमारी Website किस Related से बना गई है. उसी के हिसाब से Blogger Template (Theme) लगाया जाता है. Blogger में Template Theme Upload करने से पहले अगर आपकी Blog News से Related है. तो News Template Upload करना होता है. अगर आपकी Website Blog टेक्नोलॉजी से Related है. तो टेक्नोलॉजी Template Upload करना होता है. या Simple Template Upload कर सकते हैं. Blogger Blog Template Upload करने के लिए Simple Template भी लगा सकते हैं. वैसे हमारे Blogger Blog में बहुत सारे Simple Template Already होते हैं. जिन्हें हम Template Use कर सकते हैं.

खुद के Blogger website में Template(Theme) Upload करने से पहले एक बार यह देख ले. कि आपकी Website किस Category में है. यानी कि अगर आपकी Website News से Related है. तो News Type के Template(Theme) लगाना होगा. जिसके अंतर्गत slide Text Message, Hello Bar मेसेज, Moment Image जैसे Style दिखाना होता है. इसलिए News Template News Website के लिए Theme लगाया जाता है. वैसे हमारी Website Blogger में Simple Template वहां मिल जाएंगे. जो Blogger द्वारा Free दिए हुए होते हैं. हमारी Website Blogger Blog के लिए Free और Premium Paid Template उपलब्ध है.

Free Template(Theme) कहां से Download करें Blogger के लिए

Blogger के लिए Free Theme (Template) कहां से Download करें पूरी जानकारी हिंदी में देने जा रहा हूं. अगर आप Free Template Download करना चाहते हैं. तो मैं यहां आपको Website लिस्ट बताने जा रहा हूं. जिसमें आपको बहुत सारी Theme मिल जाएगी. जो बिल्कुल Free है और Paid दोनों हैं.

 Free Template (Theme) Download Website लिस्ट

  • www.BTemplates.com
  • Www.GooyaabiTemplates.com
  • www.colorlib.com
  • www.soraTemplates.com
  • Www.myBloggerThemes.com
  • www.Themexpose.com

Theme Upload कैसे करें Blog Website में? [How To Upload Blogger Theme]

  1. सबसे पहले Blogger.com Login करें.
  2. अब Blogger के Dashboard  में जाए, Theme पर Click कीजिए
  3. Backup/Restore पर Click कीजिए
    template Theme kaise upload kare blogger website me
  4. Backup/Restore पर जैसे ही Click करते ही एक New विंडो खुलेगी।
    Template Theme kaise upload kare blogger website me choose File
  5. Choose file पर Click करें, और Computer में से वह Theme Select करें (जो आप Theme Upload करना चाहते हैं)
  6. Theme Select करने के बाद Upload बटन पर Click करें।

Theme Upload करने के बाद successful Uploaded दिखाई देगा और आपका Blogger की Theme Upload हो जाएगी

ब्लॉगर में Template Upload से पहले ध्यान देने योग्य बातें

  • Blogger में Template Theme Upload करने से पहले ओल्ड Template Download कर ले ताकि जब आप New Template Upload करेंगे तो new Template Theme error हो सकता है. और पुराना Template Theme फिर से Upload कर सकते हैं.
  • ध्यान रखें Blogger की Theme .xml format में होती है.

Template(Theme) कैसे बदले Blogger में, Blogger Template कैसे change/Upload करते है, यह आपने सिख लिया होगा| उम्मीद है आप Template Upload करना सिख लिए होगे. अगर Template Upload करने या बदलने में कोई Problem आती है. तो हमे comment करके सवाल पूछ सकते है.

Affiliate Link Cloaking Kya Hai. Bina Plugin Ke Affiliate Link Cloak Kaise Kare.

Affiliate Link Cloaking Kya Hai. Bina Plugin Ke Affiliate Link Cloak Kaise Kare.

 

Affiliate Link Cloaking Kya Hai. Bina Plugin Ke Affiliate Link Cloak Kaise Kare.

Affiliate program एक बहुत अच्छा source है ब्लॉग से ज्यादा पैसे कमाने के लिए. बहुत से ब्लॉगर इसके द्वारा लाखों कमाते है. New blogger जब किसी affiliate program से जुड़ता है तो कुछ गलती कर देता है. जिससे बहुत नुकसान उठाना पर जाता है. बहुत से लोग Affiliate link को share करते time उसे cloak नही करता है. यह search engine के लिए अच्छा नही होता है. इसीलिए हम इस post में इसी के बारे में बता रहे हैं की Affiliate link cloaking क्या होता है और link को cloak कैसे करते हैं.

Affiliate Link Cloaking kya hai Aur Bina kisi Plugin Ke Affiliate Link Ko Cloak Kaise kare. What is Affiliate Link Cloaking And How to cloak it without plugin.

Mostly, हिंदी ब्लॉगर एडसेंस ही use करता है और एडसेंस ही इनका सबसे खास income source होता है. बहुत ही कम हिंदी ब्लॉगर Affiliate program के बारे में जानते है. जो हिंदी ब्लॉगर इसके बारे में जानते हैं और इसको use करता है तो वो भी इससे ज्यादा इनकम नही कर पाता है. क्योकि हिंदी ब्लॉग में mostly ट्रैफिक तो mobile से ही आती है और आपको तो पता ही होगा की कोई भी mobile से shopping करना like नही करता है. हाँ, अगर कोई Hosting, Theme का Affiliate use करता है तो उसको थोड़ी earning हो जाती है.

वैसे मेने बहुत ही कम ऐसे हिंदी blogs को देखा है जो की Affiliate program use करता है. जो इसको use करता है तो भी वह इससे ज्यादा income नही कर पाता है. जितना हम Adsense से earning करते हैं, उससे कई ज्यादा earning हम Affiliate program से कर सकते हैं. लेकिन एफिलिएट से ज्यादा earning करने के लिए हमें Organic यानि USA, Canada, Hong-Kong, Australia जैसे देशों की ट्रैफिक चाहिए. क्योकि इन सभी देशों में ज्यादा तर लोग Shopping online ही करते हैं.

Bye the way, अगर आप Affiliate program use करते भी हो तो इसमें भी बहुत सारे points हैं, जिन्हें आपको ध्यान में रखना होगा. हमें Affiliate link को ब्लॉग में share करने से पहले उसको cloak करना होता है. इसको cloak करने के बाद link search engine से hide हो जाता है. जिससे search engine हमारे ब्लॉग को नुकसान नही पहुंचता है. अगर हम Affiliate link को cloak नही करते हैं तो इससे Google में हमारे ब्लॉग को penalty मिल सकती है. इसीलिए हमें Affiliate link को share करने से पहले इसको cloak करना पड़ता है. चलिए हम निचे इसके बारे में details से जानते हैं।

Affiliate Link Cloaking क्या है??

जब हम किसी Affiliate program को join करते हैं और वहाँ से हम Link प्राप्त करते है तो वह हमें जो link देता है, उसे Google बिकुल like नही करता है. क्योकि जब इस तरह की लिंक गूगल में Index होगी तो आपको ज्यादा sales मिलेगी. इसीलिए गूगल Affiliate Link को hate करता है. हम Affiliate link को cloak करके original link को hide कर सकते हैं. इस process में हम original link को हमारे पसंदीदा link से redirect कर देते हैं. इससे हमारा Link गूगल से hide हो जाता है और गूगल हमें कोई नुकसान नही पहुँचाती है. हम निचे में आपको दोनों तरह की Link का example बता रहे हैं।

  • Affiliate Link: https://www.bluehost.com/track/mdarshadnoor
  • Cloaked Link: www.blogginghindi.com/i/bluehost

इसी तरह से आप किसी भी Affiliate link को Customize करके cloak कर सकते हो। अब आपको समझ में आ गया होगा की दोनों में कितना अंतर है.

Affiliate Link को Cloak करना क्यों जरुरी होता है??

Affiliate link को cloak करने का कई reasons हैं. सबसे important thing यह है की अगर हम Affiliate link को cloak करके कहीं पर share करते है तो हमें यह डर नही होता है की SEO में कोई भी bad effect पड़ेगा. अगर हम बिना cloak किये हुए affiliate link को share करते हैं तो हमारे site की SEO में bad effect पड़ेगा और गूगल में हमारे site को penalty मिल सकती है. इससे बहुत से लोग यह पहचान नही पाते हैं की हमारा cloaked link भी Affiliate link ही होता है. इसके कुछ और कारण है जो हम आपको निचे point by point बता रहे हैं।

  1. Affiliate link बहुत बड़ा होता है और उसमे number, alphabets दोनों का use किया जाता है, जिसे याद रखना बहुत कठिन होता है. आप link को cloak करके use छोटा कर सकते हो, जिसे आप आसानी से याद भी रख सकते हो।
  2. जब हम Cloaked Affiliate Link use करेंगे तो इससे गूगल हमारे ब्लॉग को हानि नही करेगा और गूगल में हमारा ब्लॉग अच्छे स्थान पर रहेगा।
  3. बिना cloaked Affiliate Link को ब्लॉग में share करने से ब्लॉग की SEO में Bad effect पड़ता है. जिससे धीरे धीरे हमारे ब्लॉग की Rank poor हो जाता है. अगर हम cloaked affiliate link use करेंगे तो ऐसा नही होगा।
  4. इससे visitors को जल्दी यह पता नही चल पाता है की Affiliate link है और वो उसपर click करके product खरीद लेता है।
  5. जब आप cloaked link को share करेंगे तो उसे कोई भी आसानी से याद रख पायेगा और वो उस product को खरीदना चाहेगा तो आपके link का ही use करेगा।
  6. Mostly, professional bloggers किसी भी affiliate link को share करने से पहले उसे cloak कर देता है. क्योकि वह इसके नुकसान को जनता है.
  7. इससे आपका ब्लॉग एक professional blog के जैसा हो जायेगा. क्योकि professional blogger अपने ब्लॉग में अनाब-शानाब Link share नही करता हैं।

Affiliate Link को Cloak कैसे करते हैं!

ऊपर में read करने के बाद आप Affiliate Link Cloaking के बारे में जान गए होंगे और यह क्यों जरुरी है इसके importance के बारे में भी जान गए होंगे. तो अब हम यह जानेंगे की Affiliate Link को Cloak कैसे करते है. हम यहाँ पर आपको easy methods बता रहे हैं. जिससे आप easily अपने अफ्फिलिट लिंक को cloak कर पाओगे। इसको cloak करने के लिए हमारे पास 2 Options हैं।

  1. Using Link Cloaker Plugin:
  2. Using Htaccess Method:


1. Using Link Cloaker Plugin:

Affiliate link को cloak करने के लिए बहुत सारे plugin हैं. अगर आप चाहें तो इन Plugin की help से बिना किसी code छेड़छाड़ किये link cloak कर सकते हो. इसके लिए आप अपने ब्लॉग में Thirsty Affiliates Plugin को install कर सकते हो या अगर आप चाहो तो Pretty Link Plugin का भी use कर सकते हो।

2. Using Htaccess Method:

यह मेरा favorite method है. क्योकि इसमें हमें सिर्फ कुछ lines की code को htaccess file में add करने होते है. इससे cloaked link fastly redirect होता है. इसके लिए निचे बताये हुए simple process को follow करें।

Note: हम निचे में .htaccess file को edit करके usme code add करने के बारे में बता रहे हैं. इसके लिए आप अपने ब्लॉग की CPanel ->File Manager ->public_html ->.htaccess को edit कर सकते हो या निचे में जो process हम बता रहे हैं उसके लिए आपके ब्लॉग में Yoast SEO plugin install होना चाहिए।

Step 1: सबसे पहले अपने ब्लॉग में Login करें. अगर आपने Yoast SEO install नही किया है तो इसको install करले activate करे लीजिए.

  1. SEO पर Click करें.
  2. Tools पर Click कीजिए.
  3. अब File Editor पर Click करे.

    Step 2: अब निचे दिए गए code को copy कीजिए. इस code में आपको कुछ changes करने होंगे जो में आपको निचे बता रहा हूँ.

    Redirect 302 /i/bluehost https://www.bluehost.com/track/mdarshadnoor

    इसमें यह Changes करें:

    1. इस code में i की जगह में आप कुछ भी लिख सकते हो. जैसे की आप recommend, i, out, reffer, custom भी use कर सकते हो।
    2. इसमें Bluehost की जगह आप अपने affiliate company का नाम लिख दीजिए. जैसे अगर आप flipkart की affiliate use करते हो तो flipkart लिखें।
    3. https://www.bluehost.com/track/mdarshadnoor की जगह में अपना real affiliate link डाले।

    Step 3: अब निचे .htaccess वाले box में code को paste करना है. 

    1. इस box में copy किये हुए code को paste कर दीजिए. उसके बाद Save Changes की बटन पर click करें.


    Step 4: अब आपका link cloak हो गया है लेकिन search engine से safety के लिए इसे robot.txt file में disallow करना होगा तो इसके लिए निचे दिए गए step Follow करें।


    अब आपको ऊपर दिए गए Robot.txt की box में Disallow: /i/ देना होगा. एक बात ध्यान में रखें की मेंने अपने cloaked link में i use किया है, इसीलिए आप Disallow: / के बाद जो use किया है उसको i के जगह में replace करना है. उसके बाद Save Changes पर click करके Save कर दीजिए।


    अब आपका Affiliate Link Cloak हो चूका है. एक बात अपने cloaked URL पर visit करके देखें की सही सही redirect हो रहा है या नही। इससे आपको बहुत सारे फायदे होंगे. अगर कोई problem होगी तो comment करें।

    में उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और अपने इस पोस्ट की मदद से अपने affiliate link को cloak किया होगा. अगर आपको ब्लॉगिंग या इंटरनेट से related कोई सवाल पूछना है तो comment करें. इस post को अपने दोस्तों के साथ  पर share करें।

    Successful YouTuber Banne Ke Liye 6 Ways [Full Guide]

    Successful YouTuber Banne Ke Liye 6 Ways [Full Guide]

     

    Successful YouTuber Banne Ke Liye 6 Ways [Full Guide]

    अगर आप एक youtuber हो या बनना चाहते हो तो यह post आपके लिए ही है. इस post में हम आपको कुछ tips बताने वाले हैं. जिससे आप एक successful youtuber बन सकते हो. शायद आपको ये पता होगा की पहले ज्यादातर लोग youtube पर videos देखते थे लेकिन अभी तो लोगों के लिए youtube पैसे कमाने का सबसे best and fastest platform बन चूका है. इसीलिए यदि आप online पैसे कमाना चाहते हो तो youtube आपके लिए बहुत अच्छा है।

    Successful YouTuber kaise bane 6 tarike ways
    अभी के समय में बहुत से लोग youtube से पैसे कमा रहे हैं. Youtube online पैसे कमाने के लिए सबसे fastest way है. इससे आप चाहो तो बहुत कम समय में ज्यादा पैसे earn कर सकते हो. मेरे एक friend ने youtube से 1 month में $500+ की earning की है और उसने payment recently payout किया है. ये तो कुछ नही है, अगर आप एक बार youtube पर अपने channel की popularity बढ़ा लेते हो तो आप छोटे से छोटे length की video से भी लाखों की earning कर सकते हो.

    Youtube से हर कोई income नही कर पाता है. क्योकि इसमें सफल होने के लिए और इससे income करने के लिए बहुत से बातों को ध्यान में रखना होता है. अगर आप इन सभी को ध्यान में रखते हुए अपना channel बनाते हो तो आपको एक सफल youtuber बनने से कोई नही रोक सकता है. जब कोई youtube में channel बनाता है तो अगर starting में ही problem create कर देता है तो वही youtube में अपना career नही बना पाता है।

    In this post, हम आपको कुछ tips बताने वाले हैं, जिससे आप youtube में सफल हो सकते हो और इससे अच्छी income कर सकते हो. आशा करता हूँ की आप मेरे बताये हुए tips को follow करेंगे और youtube में अपना career बना पाएंगे।

    6 Tips to become a successful YouTuber:

    Make Plan before Start Channel:

    YouTube में सफल होने के लिए सबसे बढ़िया तरीका यही है की आप अपना channel create करने से पहले कुछ बातों को consider कर लीजिए. इससे आपके आने वाले future time में आपको problem नही होगी.
    मेने बहुत से लोगों को देखा है की वो अपना channel start करने से पहले कुछ भी planning नही करते हैं. ऐसे ही लोग youtube पर success नही हो पाते है. हम आपको निचे में कुछ tips बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपना channel start करने से पहले consider करना चाहिए।

    1. सबसे पहले तो आप ये consider कर लीजिए की आप अपना channel किस topic पर बना रहे हो.
    2. जिस topic पर आप channel बना रहे हो, उसके बारे में लोग जानना चाहता है या नही।
    3. आपको youtube से पैसे कमाने है या नही! अगर yes तो आपको ज्यादा मेहनत करना होगा।
    4. किसी ऐसे topic को select जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी हो, ताकि आप अपने video में details में बता सको।
    5. अभी आप जिस topic पर channel बना रहे हो, उसे आने वाले समय में लोग देखना पसंद करेगा या नही।

    Don’t Join Many Channel:

    मेने बहुत से लोगों को देखा है की वो एक youtube channel को ठीक से manage नही कर पाता है और multi channels को create कर लेता है. ऐसे लोग कभी success youtuber नही बन सकता है. आपको ये पता होगा की अब आप new channel के video में adsense ads तभी दिखा सकते हो, जब 1000+ views होंगे। youtube team ने इस condition को कुछ days पहले ही apply किया है.

    जो लोग ऐसा करते हैं में उनसे कहना चाहता हूँ की यदि आप multi channel को छोड़ कर किसी एक channel पर work करते हो तो इससे आपको ज्यादा benefit मिलेगा. क्योकि जब आप किसी एक channel में regular work करोगे और उसमे new videos upload करते रहोगे तो इससे लोग आपके channel को ज्यादा subscribe करेगा. इस तरह से आप youtube में सफल बनते जाओगे और इसी तरह अगर आप regular एक ही channel पर work करते रहोगे तो definitely आप एक success youtuber बन सकते हो।

    Make Trust for Your Viewers:

    Youtube में channel बनाना और उसमे video upload करना बहुत easy है. अगर hard है तो ये की अपने audience/viewers के दिल में जगह बनाना है. Youtube पर बहुत से लोग audience को बेवकूफ बना कर work करते हैं. ऐसे लोगों की वजह से users को youtube से भरोसा उठ रहा है. मेने देखा है की बहुत से लोग title में कुछ ऐसा लिख देता है, जिससे users ज्यादा click करे लेकिन video में कुछ और ही content होता है. इसी को कहते है viewers के साथ cheating करना।

    अगर आपको सच में किस भी चीज में सफल बनना है तो एक बात अपने mind में हमेशा याद रखें की आपको सफल होने के लिए audience की जरुरत होगी और आपको ये भी पता होगा की आप अपने audience को ज्यादा दिन तक धोखे में नही रख सकते हो. अगर आप अपने audience के साथ cheating करोगे तो इसका पता बहुत जल्द ही चल जायेगा और जिस दिन पता चल जायेगा तो उस दिन आपका क्या होगा वो आप अच्छे तरह से जानते हो। उसी तरह आप youtube में भी अपने viewers के साथ trust बनाये. इसके लिए आप अपने video में किसी भी चीज के बारे में अच्छे से explain करके बताये ताकि आपके viewers को जल्दी समझ में आ जाये. अपने video के हिसाब से title लिखें और title में कुछ ऐसा नही लिखें जो आपके video से बाहर हो। इससे आपके viewers को आप पर विश्वास हो जायेगा और आपके channel को subscribe करेगा। इसी तरह आपका channel दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जायेगा।

    Start from your social circle and do not use black-hat techniques.

    जब youtube में नया channel create करते हो तो उस time उसको promote करने का सबसे best way social media ही होता है. आप social media के through अपने friends को channel या video के बारे में बता सकते हो. इससे आपके channel के बारे में आपके friends को पता चलेगा और जिसे आपका channel पसंद आएगा वो आपके channel से subscribe करेगा।

    बहुत से लोग अपने video और channel को promote करने के लिए black hat technique का use करते है. आपको यह पता होना चाहिए की youtube black hat से नफरत करता है. जैसे की बहुत से लोग किसी popular video का tags, description, title को copy करके अपने video में use करता है तो ये black hat technique ही हुआ. यानि अगर आप अपने video में इसके content से unrelated title, description, tags को use करते हो तो ये spamming यानि black hat technique माना जायेगा।

    Make Good Friendship from your Viewers/Subscribers:

    जब आप अपने video को youtube में upload करोगे तो उसको बहुत से लोग watch करेगा. जब किसी को video अच्छा लगा या video से related सवाल के लिए comment करना चाहेगा. ऐसे में बहुत से लोग commenting को disable करके रखता है, users इसे like नही करता है. इसीलिए अपने video में commenting को enable करके रखें और जो भी आपके video में comment करता है, उसका reply अवश्य करें।

    जब आप comments का reply करते रहोगे तो visitors आपसे connect रहेगा और वो आपके channel से subscribe करेगा. अपने channel या video description में अपने social profile का link add करें ताकि लोग आपसे social media में भी connected रह सके।

    Promote your Videos and Channel:

    अब finally, आपको अपने youtube channel पर regular work करना है और अपने video और channel को promote करना है. अगर आपको अपने video पर ज्यादा से ज्यादा views लाना है तो video को promote करना ही होगा. हम आपको निचे में points से कुछ tips बता रहे हैं, जिससे आप videos या channel को promote कर सकते हो।

    1. अपने video के title, description और tags में high keywords का use करें ताकि search करने पर आपका video first में show हो।
    2. अपने channel या video को social media में share करें।
    3. अगर आपको ब्लॉग है तो अपने ब्लॉग में अपने channel का link add करें।
    4. आप अपने ब्लॉग में जिसके बारे में post लिखते हो उसके बारे में video बनाये और उसका link post में add करे।
    5. Advertising करके अपने channel को promote करें।
    6. किसी popular channel के admin से contact करके उसके video मे अपने channel का ads दिखाए।

    इस तरह से आप एक सफल youtuber बन सकते हो. इसके बाद आपको सिर्फ अपने channel में focus करना और regular work करना है. एक important बात ये भी है की patience रखें. कोई successful youtuber एक ही रात में success नही होता है बल्कि इसके लिए उसे regular work करना होता है. इसीलिए आप भी patience रखें और regular work कीजिए।

    में उम्मीद करता हूँ की आपको यह post अच्छा लगा होगा। इस post से सम्बंधित सवाल के लिए comment करें.इस post को अपने friends के साथ social media में share करें।