Theme(Template) कैसे Upload करे [Blogger Website में]
Theme Template कैसे Upload करे Blogger Website में? Blogger में Website बनाने के बाद इसका Template Change करना जरुरी होता है. जो हमारी Website किस Related से बना गई है. उसी के हिसाब से Blogger Template (Theme) लगाया जाता है. Blogger में Template Theme Upload करने से पहले अगर आपकी Blog News से Related है. तो News Template Upload करना होता है. अगर आपकी Website Blog टेक्नोलॉजी से Related है. तो टेक्नोलॉजी Template Upload करना होता है. या Simple Template Upload कर सकते हैं. Blogger Blog Template Upload करने के लिए Simple Template भी लगा सकते हैं. वैसे हमारे Blogger Blog में बहुत सारे Simple Template Already होते हैं. जिन्हें हम Template Use कर सकते हैं.
खुद के Blogger website में Template(Theme) Upload करने से पहले एक बार यह देख ले. कि आपकी Website किस Category में है. यानी कि अगर आपकी Website News से Related है. तो News Type के Template(Theme) लगाना होगा. जिसके अंतर्गत slide Text Message, Hello Bar मेसेज, Moment Image जैसे Style दिखाना होता है. इसलिए News Template News Website के लिए Theme लगाया जाता है. वैसे हमारी Website Blogger में Simple Template वहां मिल जाएंगे. जो Blogger द्वारा Free दिए हुए होते हैं. हमारी Website Blogger Blog के लिए Free और Premium Paid Template उपलब्ध है.
Free Template(Theme) कहां से Download करें Blogger के लिए
Blogger के लिए Free Theme (Template) कहां से Download करें पूरी जानकारी हिंदी में देने जा रहा हूं. अगर आप Free Template Download करना चाहते हैं. तो मैं यहां आपको Website लिस्ट बताने जा रहा हूं. जिसमें आपको बहुत सारी Theme मिल जाएगी. जो बिल्कुल Free है और Paid दोनों हैं.
Free Template (Theme) Download Website लिस्ट
www.BTemplates.com
Www.GooyaabiTemplates.com
www.colorlib.com
www.soraTemplates.com
Www.myBloggerThemes.com
www.Themexpose.com
Theme Upload कैसे करें Blog Website में? [How To Upload Blogger Theme]
- सबसे पहले Blogger.com Login करें.
- अब Blogger के Dashboard में जाए, Theme पर Click कीजिए
- Backup/Restore पर Click कीजिए
- Backup/Restore पर जैसे ही Click करते ही एक New विंडो खुलेगी।
- Choose file पर Click करें, और Computer में से वह Theme Select करें (जो आप Theme Upload करना चाहते हैं)
- Theme Select करने के बाद Upload बटन पर Click करें।
Theme Upload करने के बाद successful Uploaded दिखाई देगा और आपका Blogger की Theme Upload हो जाएगी
ब्लॉगर में Template Upload से पहले ध्यान देने योग्य बातें
- Blogger में Template Theme Upload करने से पहले ओल्ड Template Download कर ले ताकि जब आप New Template Upload करेंगे तो new Template Theme error हो सकता है. और पुराना Template Theme फिर से Upload कर सकते हैं.
- ध्यान रखें Blogger की Theme .xml format में होती है.
Template(Theme) कैसे बदले Blogger में, Blogger Template कैसे change/Upload करते है, यह आपने सिख लिया होगा| उम्मीद है आप Template Upload करना सिख लिए होगे. अगर Template Upload करने या बदलने में कोई Problem आती है. तो हमे comment करके सवाल पूछ सकते है.