Amazon par Shopping kaise kare , हे दोस्तों में एडमिन यहाँ आपका हार्दिक स्वागत करता हु शॉपिंग सीखे हमारे ब्लॉग पर , आशा करता हु आप सब ठीक होंगे।अमेज़न पर शॉपिंग कैसे करते है? इसके बारे में बताऊंगा जिससे आप अमेज़न पे बड़ी आसानीसे शॉपिंग बिना किसी दिक्कत के कर पाएंगे।
यदि आपको प्रश्न हो Amazon par Order Kaise Kare और करते है ? ऐमज़ॉन पे Online Order Book कैसे करे ? अमेज़न पे आर्डर बुक करके Delivery कैसे लेते है? India में Amazon Shopping कैसे किया जाता है? Amazon Shopping Site Cash On Delivery Order कैसे किया जाता है? आपके इन सभी सवालो का जवाब मैं आज आपको आसान शब्दोमें बताऊंगा
2020 भारत विश्व में Digital India के नाम से जाना जा रहा है। गांव , कसबे , छोटे शहर तथा मेट्रो सिटी हर जगा इंटरनेट जिंदगीका जरुरी पार्ट बन गया है। इंडिया में जिओ जबसे आया है 70 -75% लोग भारत में Internet का इस्तेमाल रोज कर रहे है।
इंटरनेट की बात आयी तो आप हर चीज मोबाइल और कंप्यूटर से कुछ क्लिक में ऑनलाइन खरीद सकते है ,जैसे वो Mobile Phones हो या फिर कपडे , घर की इलेक्ट्रॉनिक & जरुरी चीजे हो या फिर गाड़ी के स्पेयर पार्ट ये सब आपको इंटरनेट के माध्यम से आसानीसे घर बैठे मिल जाती है।
E-Commerce Sites in India
इंडिया में Online E-Commerce Site तो भोत सारी है जैसे ,
Amazon.in
Flipkart
Myntra
Snapdeal
Ajio
Bewakoof.com
ETC . पर हम अमेज़न के बारेमे जानेंगे।
अमेज़न पे घर बैठे ऑनलाइन आर्डर बुक / बुकिंग कैसे करे ?
Amazon Par Shopping Kaise Kare?
Amazon पर Shopping करना काफी आसान है । मैं 2014 से अमेज़न शॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर रहा हु। अमेज़न पे शॉपिंग करना आसान है और काफी सिंपल स्टेप्स में हो जाती है।
अमेज़न शॉपिंग करनेके लिए क्या क्या होना जरुरी है?
1. Mobile / Computers (मोबाइल / कंप्यूटर)
मोबाइल याफिर कंप्यूटर, शॉपिंग करने केलिए जरुरी है यदि आपके पास नहीं है तो अप्प अपने दोस्त या किसी परिजन से 10 Min के लिए ले सकते है, और ज्यादातर ऑनलाइन करने वाले लोग Mobile का इस्तेमाल करते है।
2. Internet Connection : यह कहना नहीं चाहिए क्युकी Internet आजकल हर मोबाइल users के पास है। परन्तु मोबाइल पर Shopping साइट चलने के लिए इंटरनेट आवश्यक है।
3. Amazon Account
अमेज़न अकाउंट मीन्स Amazon.in पर आपको रजिस्टर होना जरुरी है आप Mobile Number का उपयोग करके खुदको रजिस्टर करवा सकते है।
4. Credit Card / Debit Card ( क्रेडिट आक्रद / डेबिट कार्ड )
डेबिट कार्ड ही एटीएम कार्ड होता है। यदि आपके पास यह नहीं है तो चिंता मत कीजिये मई आपको Cash on Delivery / Pay on Delivery Order कैसे करे इसके बारेमे बताऊंगा क्रेडिट / डेबिट कार्ड ज्यादा तोर पार ऑनलाइन पेमेंट के लिए इस्तेमाल होता है।
5. Delivery Address:
डिलीवरी अड्रेस वो अड्रेस होता है जहा हमें आर्डर की Delivery चाहिए होती है। एक बार Order Booking करते वक़्त जो डिलीवरी अड्रेस डालदेते है फिर वह आर्डर बुक होने के बाद वापस चेंज नहीं करसकते है। जबभी आप डिलीवरी अड्रेस का चयन करे तो इसे चेक करकेही डालिये।
Amazon Affiliate link
Amazon par Account Kaise Register karte hai?
Amazon.in पर Account बनाना काफी सिंपल है। यदि आपके पास मोबाइल में Amazon APP इनस्टॉल करनेकी मेमोरी है तो Google Play Store पर जाकर डाउनलोड करले नहीं तो आप Google का इस्तेमाल भी कर सकते है।
Google पर टाइप करे Amazon.in (.in) .com use नहीं करे Amazon.com अमेज़न अमेरिका का है, but Amazon.in यह Amazon India है।
अमेज़न पर Registration के लिए Steps
- Google Search Process for Amazon India. (अमेज़न इंडिया के लिए Google खोज प्रक्रिया)
1.Browser पर Google.co.in खोले ( Open Google.co.in on Browser )
2. Amazon.in के लिंक पर क्लिक करे ( Click on the link to Amazon.in )
3. Sign -in ऑप्शन पर क्लिक करें (Click on the Sign In Option )
- अमेज़न इंडिया के लिए पंजीकरण प्रक्रिया ( Registration Process for Amazon India )
4. New To Amazon Par Click Kare / Create Amazon Account
5. अपना नाम डाले (Enter Your Name )
6. चालू मोबाइल नंबर डाले ( Enter current mobile number )
7. Email ID डाले (Enter Email Id) , यदि आपके पास Email न हो तो उसे खली छोड़ दे जरुरी नहीं है डालना।
8. 6 अंक से ज्यादा अंक का पासवर्ड बनाये। Password 6 Numbers का कैसे रखे? Example :आपका नाम “ALOK” है तो आप (alok 12345 ) ऐसा रख सकते है।
9. Verify Mobile Number पर Click करे ।
10. Otp Enter करे, आपको OTP मोबाइल पर SMS द्वारा प्राप्त हुआ होंगा।
11. Sign In पर Click करके Registration Process ख़तम हो जाएँगी
मैं आशा करता हु आपको अमेज़न इंडिया पे Registration कैसे करते है आसानी से समजा गया होगा। रजिस्ट्रेशन Related कोई भी प्रश्न / Question होतो आप Comment करके पूछ सकते है हमारी टीम आपको जल्दसे जल्द Reply करनेकी कोसिस करेंगी।
Amazon Shopping पर Order Booking Process
# Step 1: Search Product
#Search Product :अमेज़न पर आर्डर कैसे बुक करे? यह प्रोसेस हम एक Example के साथ समझेंगे।
Example : T-Shirt खरीदना है तो मैं सर्च बार पर टीशर्ट डालके सर्च करूँगा जैसे इमेज में दिखरहा है फिर जो टी शर्ट पसंद आयी उसे Click करते ही में नेक्स्ट पेज पे चला जाऊंगा ।
# Step 2: Select Variation & Add to Cart
#Select Variation: टी-शर्ट सेलेक्ट करने के बाद आप Color एंड Size सेलेक्ट करले जैसे मैंने yellow ही color रखा है एंड साइज “L ” Select किया है।
#Add To Cart: टी शर्ट की वेरिएशन select करने के बाद आप निचे जाकर Add to Cart पर Click करे।
# Step 2: Add Address Section
#Add Address: अपना नाम , Mobile Number, Pin code and Address डालकर Add Address पर Click करे। Pin-code और Zip-Code आपके घर पर आने वाले Electricity बिल पर भी देख सकते है। सब Details डालने के बाद Add Address पर Click करे।
#PAYMENT: Add Address पर Click करनेके बाद आप Payment पेज पर आएंगे।
जहा आपको UPI, Credit Card / ATM Card /ATM Card,नेट बैंकिंग (Net Banking ) & COD OR POD (Cash On Delivery जिसे अभी Pay On Delivery भी कहा जाता है ।) यह Option मिलेनेगे।
#Order Booked / Confirmed : Continue पर क्लिक करनेके बाद आपका Order Confirm हो जाएगा।
Massage or Email के द्वारा आपको सूचित किया जाएंगे आपका आर्डर Confirm हो गया है।
Amazon Order Track कैसे करते है?
Amazon par Order बुक होने के बाद आपको देखना है आपका आर्डर कहा तक पंहुचा है ? Seller ने उसे Ship किया या नहीं ये सब आपको Amazon Order Tracking Section में दिखेंगे।
Amazon Order को Track कैसे करते है ? पता करने के लिए निचे पढ़िए।
यह पढ़े : Online shopping Kya hai ?
1: Amazon App or Amazon Website पर 3 Line पर Click करे।
2: Your Order पर Click करे।
3: Tracking Order पर Click करे।
Hope, आपको अमेज़न पर आर्डर ट्रैक / ट्रैकिंग कैसे करते है समाज गया होगा।
Tracking Related कोई सवाल हो तो हमें Comment में पूछिए हमारी टीम आपको जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयत्न करेंगी ।
Frequent Asked Questions (FAQ)
1. Cash On Delivery Order Kaise Book Kare ?Payment section me apko sabse niche COD OR POD ka Option Milenga uspar Click karke kar sakte hai
2. Amazon par Cash On Delivery Available hai ?Ha ! Amazon par Cash on Delivery Available hai , But yaha Pincode par bhi depend karta hai .
3. Amazon se delivery ke liye Kitna samay lagata hai ?Delivery Time Pincode par dependend hai , City me 2-3 Days or Gaon me 4-8 din lagsakta hai .
4. Amazon se Free Delivery order kaise Kare ?Prime membership leke bhi karsakte hai , but apke pass Prime nahi hai to 599 ke upper shopping karnepe free delivery milti hai .
5. Amazon Customer Care ( ग्राहक सेवा प्रतिनिधि ) se Contact kaise karte hai ?Amazon Customer Care ka Number Dial karke app contact kar sakte hai
Toll-Free Number: 1800 3000 9009
Email ID: cs-reply@amazon.in
Conclusion :
Hey Dosto ,Hope! अपको मेरा ये लेख पसन्द आया होगा । Apke sabhi Amazon par Shopping kaise kare? स्वलोका जवाब मिल गया होगा। यदि आपको लगता है कुछ छूट गया या आपको समाज नहीं आया तो आप Comment करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपको जल्द से जल्द आपको हेल्प करनेकी कोशिश करेंगी।
अपने अभी तक हमें Facebook Instagram or Twitter पर Follow नहीं किया तो प्लीज कर लीजिये हम ऐसेही हिंदी में Online Shopping के आर्टिलाते लाते रहेंगे।