લેબલ Glow With White Butter: त्‍वचा की खोई रंगत को वापस पाने में मदद करता है सफेद मक्‍खन સાથે પોસ્ટ્સ બતાવી રહ્યું છે. બધી પોસ્ટ્સ બતાવો
લેબલ Glow With White Butter: त्‍वचा की खोई रंगत को वापस पाने में मदद करता है सफेद मक्‍खन સાથે પોસ્ટ્સ બતાવી રહ્યું છે. બધી પોસ્ટ્સ બતાવો
Glow With White Butter: त्‍वचा की खोई रंगत को वापस पाने में मदद करता है सफेद मक्‍खन, जानें कैसे करें इस्‍तेमाल

Glow With White Butter: त्‍वचा की खोई रंगत को वापस पाने में मदद करता है सफेद मक्‍खन, जानें कैसे करें इस्‍तेमाल

 

Glow With White Butter: त्‍वचा की खोई रंगत को वापस पाने में मदद करता है सफेद मक्‍खन, जानें कैसे करें इस्‍तेमाल

Glow With White Butter: त्‍वचा की खोई रंगत को वापस पाने में मदद करता है सफेद मक्‍खन, जानें कैसे करें इस्‍तेमाल

 अगर आप मक्‍खन खाना पंसद करते हैं, तो अब लगाना भी पसंद करेंगे। क्‍योंकि मक्‍खन आपको ग्‍लोइंग स्किन पाने में मदद कर सकता है। 

जब मक्‍खन या बटर की बात आती है, तो अक्‍सर लोग मक्‍खन के चक्‍कर में ज्‍यादा खाना खा बैठते हैं। भला ऐसा हो क्‍यों नहीं, आखिम मक्‍खन का स्‍वाद ही कुछ ऐसा होता है कि वह खाने को और भी स्‍वादिष्‍ट बना देता है। लेकिन अगर हम आपको कहें, कि क्‍या आप मक्‍खन के फायदे जानते हैं, तो इसका जवाब आपके लिए आसान होगा। अधिकतर लोग जानते हैं कि मक्‍खन या बटर काफी पौष्टिक होता है, लेकिन आप यह नहीं जानते कि यह पौष्टिक होने के साथ कई ब्‍यूटी बेनेफिट्स से भी भरा है। जी हां, यदि आप मक्‍खन जैसी मुलायम और ग्‍लोइंग स्किन चाहते हैं, तो आप मक्‍खन को अपने स्किनकेयर रूटीन का हिस्‍सा बनाएं। यह आपको एक मुलायम, ग्‍लोइंग और फ्रेश स्किन पाने में मदद करेगा। आइए यहां आप सफेद मक्‍खन के ब्‍यूटी बेनिफिट्स और इसका त्‍वचा पर इस्‍तेमाल करने का तरीका जानें। 

त्‍वचा के लिए मक्‍खन के फायदे 

सफेद मक्खन विटामिन-ई विटामिन-ए, कैल्शियम, फास्‍फोरस, सेलेनियम और फैटी एसिड का एक उत्कृष्ट स्रोत है। यह सभी पोषक तत्‍व आपकी त्‍वचा के स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं। यदि आप मक्‍खन को अपने स्किनकेयर रूटीन का हिस्‍सा बनाते हैं, तो इससे आपको कई लाभ होते हैं। आइए यहां आप त्‍वचा के लिए मक्‍खन के फायदे पहले जान लें। 

Butter Beauty Benefits

  • त्‍वचा को मुलायम बनाता है 
  • फाइन लाइन्‍स को दूर करजा है  
  • चेहरे को नेचुरल ग्‍लो देने में मददगार है 
  • स्किन को मॉइस्चराइज करे
  • दाग-धब्‍बों को दूर करे
  • एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर 

त्‍वचा पर कैसे करें मक्‍खन का इस्‍तेमाल?

यदि आप मक्‍खन को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करना चाहते हैं, तो आप मक्‍खन को एक नेचुरल मॉइस्चराइज़र के अलावा, इसका फेस पैक बना सकते हैं। आइए यहां हम आपको सफेद मक्‍खन से बटर फेस पैक बनाने का तरीका बताते हैं। 

बटर फेस पैक बनाने का तरीका 

आप सफेद मक्‍खन से 3 तरीके से होममेड फेस पैक बना सकते हैं: 

Butter Face Pack

#1. मक्खन और केले का फेस पैक 

  • सबसे पहले आप एक बाउल में 1 केले को मैश कर लें। 
  • अब आप इसमें 2 से 3 बड़े चम्‍मच सफेद मक्‍खन लें और इन दोनों को अच्‍छे से मिला लें। 
  • जब एक गाढ़ा पेस्ट बन जाए, तो आप इसे किसी कॉस्मेटिक ब्रश या फिर उंगलियों की मदद से चेहरे पर लगाएं। 
  • 20 मिनट इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो नें। 
  • आप चेहरा धोने के बाद कोई मॉइस्चराइज़र या टोनर लगा सकते हैं। 

#2. खीरा और मक्‍खन फेस फैक

  • सबसे पहले आप आधा खीरा लें और मिक्‍सर की मदद से उसकी प्‍यूरी बना लें। 
  • अब आप एक बाउल में 2 बड़े चम्‍मच खीरे की प्‍यूरी या खीरे का रस लें और इसमें 2 चम्‍मच सफेद मक्‍खन डाल दें। 
  • इन दानों को आपस में अच्‍छे से मिलाएं और फिर इसमें 1 चम्‍मच शहद जोड़ लें। 
  • 20 मिनट लगा रहने के बाद चेहरे को धो लें। 
How To Make white Butter Face Pack

#3. गुलाबजल और मक्‍खन फेस पैक 

  • एक बाउल में 1 चम्‍मच मक्‍खन और 1 चम्‍मच गुलाबजल लें। 
  • अब आप दोनों को अच्‍छे से मिलाकर गाढ़ा पेस्‍ट बना लें। 
  • इसे अपने चेहरे पर 30 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। आप चाहें, तो टैनिंग और पिंपल्‍अगर आप इस तरह सफेद मक्‍खन से बने इन फेस पैक का इस्‍तेमाल करेंगे, तो इससे आपको साफ, मुलायम और चमदार त्‍वचा पाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, मक्‍खन आपकी त्‍वचा को स्वस्थ रखने में मदद करेगा ओर डेड स्किन सेल्‍स को हटाने में भी मदद करेगा। आप ऐसा हफ्ते में 1 या 2 बार कर सकते हैं। स से छुटकारा पाने के लिए गुलाब की पंखुडियों से फेस पैक बना सकते हैं। अगर आप इस तरह सफेद मक्‍खन से बने इन फेस पैक का इस्‍तेमाल करेंगे, तो इससे आपको साफ, मुलायम और चमदार त्‍वचा पाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, मक्‍खन आपकी त्‍वचा को स्वस्थ रखने में मदद करेगा ओर डेड स्किन सेल्‍स को हटाने में भी मदद करेगा। आप ऐसा हफ्ते में 1 या 2 बार कर सकते हैं।